नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
लगातार वारिश से नदियां उफान पर चीचली में पुल हुआ जलमग्न

नरसिंहपुर जिला ब्यूरो प्रशांत कुर्मी(सोनू)।
नरसिंहपुर जिले में लगातार वारिश के चलते नदियां उफान पर है चीचली व गांगई एनटीपीसी के बीच नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है जिससे आवागमन अवरुद्ध होगया है मौके पर पटवारी व पुलिस दल तैनात कर दिया गया है वही गाडरवारा शक्कर नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ता जा रहा है नर्मदा घाट ककराघाट नीलकुण्ड झिकोली पर भी अत्यधिक जल आगया है लम्बे इतंजार के बाद हुई वारिश का अनुमान पहले ही मौसम विभाग व प्रशासन के द्वारा पहले ही जिला कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए थे।