मध्य प्रदेश
बीस को मंडला आयेंगी साधना भारती

मंडला। अठारह सौ संतावन की क्रांती में प्रथम पंक्ति पर शहीद हुई भारतीय स्वाभिमान की प्रतीक वीरांगना रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस लालीपुर चौक मंडला में स्थापित प्रतिमा स्थल पर बीस मार्च को भव्यतापूर्ण मनाया जाना है कार्यक्रम के संयोजक अवंतीबाई संघर्ष समिति के सचिव कन्हैया ठाकुर ने बताया कि उक्त समारोह में शामिल होने विश्व विदुषि धारा प्रवाह प्रखर वक्ता लोधी साधना भारती जी का आगमन दिल्ली से होने जा रहा है।