सादगी एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर मण्डला वासियों को दी गई स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मंडला। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शासन द्वारा इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित ना करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ शासन द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादगीपूर्वक कार्यक्रम कर राष्ट्रध्वज को फहराने एवं शासन द्वारा इस संबंध में जारी की गई गाइडलाईन के अनुरुप कार्यक्रम करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 15.08.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मण्डला में देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को शासन द्वारा जारी किये निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करत हुए पुर्ण गरिमा एंव सादगीपूर्वक ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के समक्ष पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वाराराष्ट्रध्वज को फहराकर सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का गायन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ ही कार्यालय में उपस्थित पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय सैल्युट दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी मण्डलावासियों सहित प्रदेश एवं देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।