किसान को नहीं करने दे रहे धान की कटाई,कार्यों को कर रहे प्रभावित


- समनापुर थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही।
डिंडोरी/समनापुर दर्पण। जिले के जनपद मुख्यालय समनापुर अंतर्गत अंडई ,डूंगरिया बांध निर्माण कार्य पहले से ही विवादों में रहा है, जहां कई क्षेत्रीय किसान बांध को लेकर विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई किसानों ने अपनी अपनी जमीन का मुआवजा भी प्रशासन से ले रखा है और विवादों का यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। गौरतलब है कि अंडई डुंगरिया बांध निर्माण कार्य मैं कुछ किसान बांध के समर्थन में है तो कुछ किसान बांध निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं, जिससे करोड़ों रुपए का बांध निर्माण परियोजना का कार्य वर्षों बाद भी लटका हुआ है। जिससे दर्जनों गांवों के किसानों को बांध निर्माण से मिलने वाली फायदा का लाभ नहीं मिल पा रहा, करोड़ों रुपए की लागत से होने वाली बांध निर्माण कार्य का विरोध लंबे समय से किया जा रहा है, यही कारण है कि वर्षों बाद भी काम शुरू तक नहीं हो पाई है।
- किसान को नहीं करने दे रहे धान की कटाई।
- जिले के समरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव के किसान चतुर सिंह और राजेंद्र प्रसाद की माने तो उनकी जमीन पर धान की फसल बोया हुआ है, जिसकी कटाई का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है, लेकिन बांध का विरोध कर रहे कुछ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किसान को परेशान किया जा रहा है, ओर धान की फसलों की कटाई भी किसानों को नहीं करने दी जा रही, जिससे किसान परेशान हैं। मामले को लेकर परेशान किसान ने समनापुर पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।किसान की माने तो बांध का विरोध कर रहे लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है, कृषि कार्यों को भी प्रभावित किया जा रहा है, जिससे पीड़ित किसान डरा व सहमा हुआ है।मामले को लेकर किसान ने समनापुर थाने में आवेदकों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है, ताकि किसान की खेती का कार्य प्रभावित ना हो सके।