सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की

जबलपुर दर्पण । सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर संघ महाकौशल क्षेत्रीय समिति जबलपुर की बैठक इंडियन काफी हाउस ओमती में पेंशनर्स की मांगों की पूर्ति एवं पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गई, बैठक के मुख्य अतिथि इंजीनियर उमेश दुबे वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष भोपाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर आर पी चौबे क्षेत्रीय अध्यक्ष जबलपुर एवं इंजीनियर पी एस परिहार, इंजीनियर आर पी रघुवंशी, इंजीनियर एस एन नेमा, इंजीनियर बी डी राय, इंजीनियर के पी ब्रिजपुरिया, इंजीनियर डीआर लखेरा, इंजीनियर एस आर बिलथरिया, इंजीनियर पी एस राजपूत विशिष्ट अतिथि रहे! सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ महाकौशल क्षेत्रीय समिति के इंजीनियर आर पी चौबे अध्यक्ष, इंजीनियर डी के साहू कोषाध्यक्ष, इंजीनियर आनंद कुमार शुक्ला, इंजीनियर राकेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंजीनियर एन एच सिद्दीकी इंजीनियर पी एल कुर्मी सह सचिव, डी के गुप्ता संगठक, इंजीनियर बी डी साहू, इंजीनियर आर के यादव, इंजीनियर एस पी दीक्षित,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, इंजीनियर टी आर राज जिला अध्यक्ष कटनी, इंजीनियर जी पी विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष, इंजीनियर सतीश राय सचिव, इंजीनियर एस के खरे, उपाध्यक्ष, इंजीनियर पी एल स्वर्णकार, इंजीनियर के रामकृष्ण, इंजीनियर एच डी साहू, इंजीनियर जे के पंडया, इंजीनियर डी के गोंटिया, इंजीनियर दिनेश कुमार विश्वकर्मा, इंजीनियर आर के बैदोरा,इंजनियर पी सी साहू, इंजीनियर जे एस संधू,इंजीनियर एस के यादव, इंजीनियर सी के विश्वकर्मा, इंजीनियर एन के सोनी,इंजीनियर ए के दावानी, इंजीनियर आर के ददरया,इंजीनियर एस सी जैन, इंजीनियर प्रहलाद निगम, इंजीनियर पी के जैन, इंजीनियर एन के जैन, इंजीनियर के एल पटले, इंजीनियरिंग यू के उपाध्याय, इंजीनियर जी पी राय, इंजीनियर आर केअसाटी इंजीनियर यशवंत सिंह राजपूत सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही! बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सेवानिवृत अभियंता बैठक में सम्मिलित हुए! संघ के सदस्यों ने पेंशनर्स की न्यायोचित लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मध्यप्रदेश शासन से अपील की है !केंद्र के समान 42% महंगाई राहत, चिकित्सा सुविधा, छटवें एवं सातवें वेतनमान का एरियर, मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन की धारा 49(6) विलोपित की जाए एवं 30 जून को सेवानिवृत्त पेंशनर्स को माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वेतन वृद्धि लगाकर पेंशन के निर्धारण के आदेश शीघ्र पारित किए जाएं, संघ ने सर्वसम्मति से महाकौशल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया सभी सम्मानीय जन प्रतिनिधियों ने पेंशनर्स की मांगों पर विचार हेतु अपनी अनुशंसा की है आप सभी का हृदय से आभार, शासन द्वारा समय पर ध्यान न दिये जाने से प्रदेश के पेंशनर्स में असंतोष व्याप्त हो रहा है! प्रदेश के समस्त वृद्ध पेंशनर्स अपनी न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु मध्य प्रदेश के सम्मानीय मुख्यमंत्री महोदय की ओर जो सभी का ध्यान रखते हैं, सम्मानीय की ओर अपनी मांगों की पूर्ति हेतु आशान्वित बैठे हैं ।