जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
संत रविदास जयंती में चल समारोह मैं बसपा नेताओं ने मंच लगाकर झांकियां का किया स्वागत

जबलपुर दर्पण। जबलपुर बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज संत गुरु रविदास साहब की जयंती चल समारोह में बसपा द्वारा पोली पाथर ग्वारीघाट में मंच लगाकर जबलपुर शहर से आए हुए सभी झांकियां का फूल मालाओं से स्वागत आरती की गई और सभी को जयंती की बधाई आज की कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बसपा की राकेश चौधरी लखन अहिरवार दिनेश कुशवाहा राकेश समुदे जानकी प्रसाद ईश्वरी लक्ष्मण समुद्रे रामराज राम नरेंद्र बने विनोद चौधरी लक्ष्मण चौधरी दिलीप चौधरी आदि समस्त बसपा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर रविदास जयंती झांकियां का स्वागत किया गया मंच लगाकर



