लाडगंज थाने के पास शिव पार्वती कल्याण मंदिर में चोरी

जबलपुर दर्पण। रात्रि को लाडगंज थाना क्षेत्र के पास स्थित शिव पार्वती कल्याण मंदिर में चोरी की घटना सामने आई। मंदिर के अध्यक्ष सुरेश सोनी और कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल के मुताबिक, चोरों ने मंदिर की तीन-चार दान पेटियों से करीब ₹10,000 की नकदी चुराई और भगवान के बर्तन भी ले गए। यह घटना मंदिर के आसपास के क्षेत्र में तनाव का कारण बन गई है, क्योंकि इससे पहले भी इस मंदिर में तीन-चार बार चोरी हो चुकी है।
मंदिर समिति का आरोप है कि पुलिस की अनदेखी के कारण इस तरह की घटनाएँ लगातार हो रही हैं। उनका कहना है कि लाडगंज थाना पास में स्थित होने के बावजूद रात के समय यहां पुलिस गश्त नहीं करती है। मंदिर समिति के सदस्य यह भी बताते हैं कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने और अन्य अवैध गतिविधियाँ करने की भी घटनाएँ होती रहती हैं, जो सुरक्षा में खलल डालती हैं।
अब तक इस चोरी की घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है, और अधिकारियों से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। मंदिर समिति ने पुलिस से मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।