प्रकृति वंदन का कार्यक्रम वृक्ष लगाकर किया

पन्ना। प्रकृति वंदन का कार्यक्रम मां अन्नपूर्णा स्थल बाईपास डाक घर के सामने एलआईसी के पास पन्ना में वृक्ष लगाकर किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास रिछारिया जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुरेश पटेल जिला विशेष संपर्क प्रमुख त्यागी फूल सिंह जिला धर्माचार्य विनोद जरिया मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती कल्पना सिंह चौहान विवेक सिंह ताम्रकार मठ मंदिर प्रमुख विकास चौरसिया जी एवं अधिवक्ता वरिष्ठ श्री जगदीश चौरसिया जी धीरेंद्र सिंह मां अन्नपूर्णा स्थल के सेवक सेवानंद अराधना कुमारी आराधना एवं शक्ति रूपा की उपस्थित सराहनीय रही इस महामारी कुरौना के चलते रक्त बंधन के रूप में शुद्ध वायु वाटर मिले इस दृश्य यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जय हिंद जय भारत वंदे मातरम क्रिकेट बंधन के अवसर पर आम अमरूद नींबू गुलमोहर आंवला आदि के पौधे 11 रोपित किए गए और उनको संरक्षण करने का संकल्प लिया गया ओम शांति जय माता दी शिव आत्मा पीएस त्यागी भारती मां अन्नपूर्णा स्थल



