अज्ञात कारणों से डंपर में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

छतरपुर। बमीठा थाना अंतर्गत चौकी चंदनगर हाई सेकेंडरी विद्यालय के पीछे खड़े डंपर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई डंपर मालिक प्रदीप कुमार खटीक निवासी महोबा का डंपर यूपी 95 टी 3339 जोकि उनके साले मनीष खटीक निवासी शिवराजपुर के माध्यम से लगभग 1 साल करीब से लगातार चल रही है लेकिन गत रात्रि लगभग 2:00 बजे करीब अज्ञात कारणों से डंपर में आग लग जाने के कारण लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई मनीष खटीक द्वारा पुलिस चौकी चंदननगर को मोबाइल पर सूचना दी गई किंतु चौकी प्रभारी मोबाइल रिसीव नहीं किया बाद में मनीष खटीक द्वारा कंट्रोल रूम छतरपुर को अवगत कराया तब कहीं डायल हंड्रेड और फार्म गेट के माध्यम से आग पर काबू पाया तब तक डंपर जलकर खाक हो गया अब देखना यह है की आखिरकार पुलिस प्रशासन डंपर में लगी अज्ञात कारणों से आग का कब तक खुलासा कर पाएगी।