क्राइम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से सटोरियेां में मची खलबली

जबलपुर दर्पण संवाददाता । आज क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कुण्डम अंतर्गत ग्राम बीजापुरी में दशरथ सिंह की चाय दुकान पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा है। एवं सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना कुण्डम की संयुक्त टीम बना कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ एक व्यक्ति दशरथ सिंह की चाय दुकान पर सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी करके पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन सिंह गौड उम्र 34 वर्ष निवासी बीजापुरी पडरिया बताया, जिससे सट्टा पट्टी एवं नगद 11 हजार 300 रूपये तथा 1 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना कुण्डम में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सट्टा लिखते सटोरिये को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, आरक्षक अजय सोनकर एवं थाना कुण्डम के उप निरीक्षक राजेश सैनी की सराहनीय भूमिका रही।



