22 जुलाई से अनिश्चितकालीन कलम व कार्यालय बंद हड़ताल करेंगे पंचायत कर्मी
कटनी/रीठी दर्पण। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीयों कर्मचारीयों द्वारा वर्षों से लंबित पड़ी मांगो को लेकर बीते एक सप्ताह पूर्व समूचे प्रदेश के साथ-साथ रीठी जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई थी। तथा जनपद सीईओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में रीठी ब्लॉक के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अपनी वर्षो पुरानी विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन पत्र रीठी नयाब तहसीलदार प्रियंका नेताम को सौंपा था, और एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी जब प्रशासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों की वर्षो से लंबित पड़ी मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो विगत 19 जुलाई को पंचायत कर्मी बड़ी संख्या में एक बार फिर रीठी जनपद कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए उच्चाधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी पंचायत कर्मी 19 जुलाई से 20 जुलाई तक सामूहिक अवकाश पर हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारीयों द्वारा आगामी 22 जुलाई से कलम व कार्यालय बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आव्हान किया गया है। इस संबंध में नारेबाजी करते हुए एक सूचना संबंधी ज्ञापन पत्र रीठी जनपद सीईओ प्रदीप सिंह व नयाब तहसीलदार प्रियंका नेताम को सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जेएल पांडे, डीलन सिंह, नीरज जैन, उत्तम राय, प्रवीण तिवारी, चन्द्रभान पटेल, सद्दाम खांन, पंकज राय, मनोज राय, विनोद शर्मा, अवधेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र मिश्रा, करन सिंह, परषोत्तम पटेल, कृष्णपाल बागरी, जानकीशरण, संतोष यादव, अमित खरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।