थाना प्रभारी राजपाल बधेल के नेतृत्व हो रही है कार्यवाही।

अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्त में।
गाडरवारा/हेमंत बरहैया मोनू। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को बडी सफलता, 4 लाख 80 हजार कीमत की 48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्त में।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल सिंह, एसडीओपी गोटेगांव, पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी गाडरवारा, ओपी त्रिपाठी, एसडीओपी तेन्दूखेडा, श्रीमति मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-
मुखबिर सूचना के आधार पर गोल्डन सिटी कॉलोनी गाडरवारा मे अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की गरज से नितिन उर्फ गोलू पिता नारायण सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर घूम रहा है जो किसी ग्राहक को बेचनें के उद्देश्य से घूम रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा पुलिस की टीम द्वारा द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की घेराबंदी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर छिपने लगा जिसे हिकमत अमली के साथ गिरफ्त में लेकर तलाशी ली गयी जिसके पास से 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 2,20,000 रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 612/21 धारा 8,21(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ही ग्राम कामती पिठेहरा तिराहा गाडरवारा में अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की गरज से लेकर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आये विजय पिता भगवानदास कुर्मी उम्र 26 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को तत्काल घेराबंदी कर मौके पर दबिश देकर रंगे हाथ 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 2,60,000 रुपए मय पल्सर मोटरसाइकिल के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 613/21 धारा 8,21(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है:-
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपी नितिन उर्फ गोलू पिता नारायण सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड गाडरवारा एवं आरोपी विजय पिता भगवानदास कुर्मी उम्र 26 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-
अवैध रूप से स्मैक के व्यापर में लिप्त आरोपियों का गिरफतार करने में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक राजपाल बधेल, उपनिरीक्षक अभिषेक जैन, सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिंह , आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल , आरक्षक 586 दिनेश पटेल, आरक्षक 252 अनुराग दुबे, आरक्षक 74 राकेश झा,आरक्षक 454 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही ।