प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तेवरी कार्यक्रम में राशन का किया गया वितरण
कटनी दर्पण। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को जिले की 472 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर बैग में निःशुल्क राशन का वितरण पात्र हितग्राहियों को किया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम ग्रम तेवरी के ठाकुर बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा शामिल हुये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न्त योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को थैले में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण अतिथियों द्व किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि कोई भी गरीब, भूखा नहीं रहे। हमने गरीबी हटाने का नारा देने के बजाए, गरीबों के जीवन स्तर को बदलने का काम किया है। केन्द्र और राज्य सरकारें इस दिशा में सतत् रुप से कार्य कर रही हैं। सबको भोजन, पर्याप्त पोषण, हमारा ध्येय है। प्रत्येक पात्र जरुरतमंद नागरिक के भोजन, जीवन और सम्मान की चिन्ता सरकार ने की है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद पात्र हितग्राही को राशन का वितरण किया जा रहा है, जिससे वो अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकें।
इस दौरान गरीब कल्याण की दिशा में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी सांसद श्री शर्मा ने दी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुषमान भारत योजना, जैसी बहुत सी योजनायें हैं, जिनकी एक श्रंखला बनाई जा सकती है, जो गरीबों के हित लिये संचालित हैं। सांसद व्ही डी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है। जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिली है। आवास योजना के तहत हजारों बेघर-बेसहारा लोगों को आवास प्रदान किया गया है।
सांसद श्री शर्मा ने तेवरी में स्वीटकॉर्न की खेती का जिक्र करते हुए कहा कि यहां का स्वीट कॉर्न भारत के साथ ही विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस दिशा में किसानों को और प्रेरित होकर कार्य करने की बात उन्होने कही। एक जिला एक उत्पाद के विषय में भी जानकारी सांसद श्री शर्मा ने दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की रुपरेखा बताई गई। उन्होने बताया कि जिले की 472 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं। जिनमें 2 लाख 14 हजार 839 परिवार है। जिनके 9 लाख 56 हजार 934 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य योजनाओं के द्वारा भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में तीन चरणों में यह राशन वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य समारोह का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन भी एलईडी स्क्रीन के द्वारा लाईव सुना व देखा गया। साथ ही उपस्थित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों से किया गया संवाद भी देखा व सुना।
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया राशन वितरण वाहन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवाचार करते हुये जिले के तेवरी ग्राम से वृद्धजनों, असहाय व निःशक्तजनों को घर-घर जाकर राशन का वितरण के लिये वाहन को रवाना किया गया। इस वाहन को सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने निःशक्तजनों को ट्रायसाइकिल का भी वितरण किया।
ग्राम तेवरी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।