न्यू रामनगर सिद्ध शनिधाम में संपन्न हुआ अखंड रामायण पाठ।
न्यू रामनगर सिद्ध शनिधाम में संपन्न हुआ अखंड रामायण पाठ।
सावन का महीना बह रही है भक्ति की बयार।
जबलपुर। सावन का पवित्र महीना, जहां एक और महादेव के भक्तों के लिए विशेष होता है। वही दूसरे अन्य देवी देवताओं की भक्ति भी, इस माह में की जाती है। और इसी कड़ी में सिद्ध शनिधाम न्यू रामनगर में, 6 अगस्त को अखंड रामायण के पाठ की शुरुआत हुई। सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ, ये अखंड रामायण का पाठ, दूसरे दिन समाप्त हुआ। इसके साथ ही 7 अगस्त को शनिवार के दिन, शनि देव की महा आरती और भंडारे के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में नितिन महाराज, मोनू नामदेव, रंजीत, सतीश, भाई सुनील, दीपू, भोले, पवन, रितेश,सोनू नामदेव, बाबू, सुनील अवस्थी का विशेष सहयोग रहा।