वर्चुअल ऑन लाइन प्रतियोगिता में बने कृष्ण राधा
जबलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए । इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव यूरो किड्स प्री स्कूल, तिलहरी के नन्हे बाल गोपाल अपने अपने घरों में वर्चुअल ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कृष्ण की वेशभूषा में अपने बच्चो को अभिभावकों ने तैयार किया । जिसमें बच्चे कृष्ण एवं राधा के रूप मे सजे और साथ ही मटकी एवं बांसुरी सजावट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर काफी उत्साहित होकर अपने भाव भंगिमाएं देखकर सभी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए I यूरो किड्स प्री-स्कूल, तिलहरी की डायरेक्टर श्रीमति स्वाति अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर बच्चो को वर्चुअल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया I इस वर्चुअल कृष्ण जन्माष्टमी प्रतियोगिता मे टीचर्स के सहयोग से गेम एवं आदि का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ के उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया I
इस अवसर पर डायरेक्टर, श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बच्चों एवं उनके माता पिता को इस वर्चुअल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सराहना की, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया I यूरो किड्स प्री-स्कूल, प्राइमरी शिक्षा में एक बड़ा नाम है I यूरो किड्स प्रि-स्कूल, तिलहरी इस वर्चुअल ऑनलाइन क्लास के दौर मे भी बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देने के लिये समर्पित है I सभी बच्चों की परफॉर्मेंस एक से बढ़कर एक थी ।