साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा की पालकी यात्रा:बरेला नगर में जगह-जगह पूजन अर्चन के साथ भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त एवँ साहू समाज की आराध्य देवी कर्मा माई की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के साहू समाज द्वार पालकी यात्रा निकाली जा रही जिसका शुभारंभ साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजित भगवान जगन्नाथ स्वामी के समक्ष पूजन अर्चन के साथ हुआ था। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकिरण साहू ने बताया मप्र के 32 स्थानों में माँ कर्मा माई की पालकी यात्रा जाएगी और इसका उद्देश्य समाज के लोगो को जोड़ना और कर्मा माई की भगवान के प्रति अटूट भक्ति को बताना है। उसी कड़ी में आज माँ कर्मा देवी जयंती के उपलक्ष्य मे बरेला मे शोभायात्रा निकली गई जिसमें हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई जिसमें बरेला नगर के सभी लोग सम्मिलित हुए कैनाल से लेकर माँ कर्मा देवी मंदिर तक सभी लोग पदयात्रा में साथ साथ चले जगह जगह पालकी यात्रा का स्वागत किया गया



