चरित्र संदेह पर पत्नि को उतारा मौत के घाट:आरोपी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नप्र। कुण्डम ग्राम के चौरई में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची कुण्डम पुलिस को ग्राम चौरई बरा टोला निवासी श्रीमति गीता बाई चौधरी उम्र 35 वर्ष की घर के अंदर जमीन पर बिछे बिस्तर पर मृत अवस्था में शव मिला,आसपास खून फेला हुआ था, सिर में पीछे तरफ एवं माथे के उपर गहरी चोट का निशान था पास ही एक बिही का डण्डा टूटा हुआ पड़ा था जिसमे खून लगा हुआ था। मृतक के पिता मुन्ना लाल रैदास निवासी शहपुरा डिण्डेारी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे दामाद संतोष चौधरी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी की जहर खाने से मृत्यु हो गयी है,उसने आकर देखा की सिर मे चोटें के निशान थे पूछताछ करने पर 10 वर्षीय नाति राजा चौधरी एवं 7 वर्षीय नातिन आरती चौधरी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे वाद विवाद करते हुये पापा ने मम्मी को डण्डे से मार कर भाग गये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये पति संतोष चौधरी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते हुये ग्राम चौरई के माता चौरी के जंगल से अभिरक्षा में लेते हुए सघन पूछताछ की गयी तो पत्नि की चरित्र संदेह पर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी संतोष चौधरी उम्र 36 वर्ष जो कि ड्राईवरी करता है को प्रकरण मे विधिवत गिरफृतार कर दिनॉक 31-3-22 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।



