जीवन की सबसे बड़ी पूंजी, किसी व्यक्ति के काम आना

जबलपुर दर्पण। रोटरी क्लब के सदस्यों का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग वृद्धो को भोजन करा कर और इसके पौधारोपण करके मनाया। इस सेवा भाव और प्रयासों से जो खुशी मिली है वह जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है। रोटरी क्लब द्वारा इन सदस्यों के जन्मदिन पर मानव भनोट, संजीव सिंह, डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी, राज रूपरा, राजीव चतुर्वेदी, प्रदीप रामराख्यानि, ने वृद्ध आश्रम एवं अनाथालय के सदस्यों की सेवा के साथ मनाया। जीवन की सबसे बड़ी पूंजी किसी व्यक्ति के काम आ जाना यही रोटरी सेवा का परम उद्देश्य है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर के अध्यक्ष मनु शरत् तिवारी, सचिव डॉ जतिन धीरावाणी, कोषाध्यक्ष नितिन पालीवाल, बलदीप सिंह मैनी का विशेष सहयोग रहा । आशुतोष बाजपाई, जेपी सिंह टोनी, दीप मुखर्जी, और आशीष आहूजा, पंकज नेमा आदि मौजूद रहे ।



