कुशवाहा काछी क्षेत्रीय सामाजिक कार्यक्रम की प्रेसवार्ता।

जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता सिहोरा। काछी कुशवाहा समाज के आयोजक समिति ने शाम 4:00 बजे विजय रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर बताया कि कुशवाहा समाज काछी,हल्दकार, सैनी,मोर समाज का सर्व उत्कृष्ट स्थान बना हुआ है। इसे प्रबल बनाए रखने के लिए समाज में लगातार मिलन समारोह संगठन की आवश्यकता बनी रहती है। जिसको लेकर शिक्षा की आवश्यकता सामाजिक मूल्यों एवं सुधारों की आवश्यकता सामूहिक विवाह व अवधारणा सामाजिक कुरीतियों की परिचर्चा के विषय में विशाल सम्मेलन के माध्यम से किया जाता है। इन्हीं बातों को लेकर शुक्रवार की शाम 4:00 प्रेस वार्ता कर आगामी 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से ग्राम गिदुरहा मझगवां बघराजी रोड में किया जायेगा। कुशवाहा काछी सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से कुशवाहा समाज नियंत्रण सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है इसी क्रम में रविवार को होने वाले कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष संतराम पटेल अध्यक्ष,डॉक्टर हुकुम उप कोषाध्यक्ष,संयोजक उजियारे लाल, कोषाध्यक्ष बहादुर पटेल ,सचिव राजकुमार हल्दकार, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्यामलाल काछी व पूर्व सरपंच, संगठन मंत्री रूपलाल हल्दकार के साथ आयोजक समिति के उपाध्यक्ष विनोद काछी सरपंच कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बैजनाथ कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के रामराज काछी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई है ।इस प्रेस वार्ता के दौरान ओबीसी जिला अध्यक्ष छोटे पटेल ,शीतल पटेल सरपंच विनोद पटेल के साथ काछी कुशवाहा समाज के कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।