माँ गंगा तट में शरद पूर्णिमा पर होंगे दीप प्रज्वलित
प्रयागराज उत्तर प्रदेश न्यूज़ – 20/10/2021 उत्तर प्रदेश माँ गंगे के पावन धरा पर शरद पूर्णिमा को दीप दान करने के साथ कार्तिक मास की शुरुआत होते ही गंगा तट में स्नान करने और दीप दान करने के साथ ही कार्तिक पर्व शुरू । माँ गंगे के तट प्रयागराज में हमारे रिपोर्टर ने शरद पूर्णिमा के दो दिन पहले तट पर नमामि गंगे वी आई पी घाट में तैनात सिविल सिपाही नरेश सिंह से सीधा संवाद किया और उनसे आनेवाले कार्तिक मास में स्नान करने और दीप प्रज्वलन कर माँ गंगे को अर्पित करने की शुरुआत हो जाती हैं । वैसे तो रोजाना ही संगम स्थल में अपने परिवार के सदस्यों के दरपण में आते हैं । उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटक स्थल पर व संगम तट में 40 पेट्रोल वोटों (नाव )की व्यवस्था की है । सरकारी विभागों से जुड़े लोगों को नमामि गंगे तट संगम भम्रण कराने की उचित व्यवस्था कराई गई हैं । वहीँ इस सुविधा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल सिविल पुलिस की तैनाती की गई हैं । साथ ही तीन पाली में ड्यूटी लगाई जाती हैं । इन लोगों की तैनाती पहली सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दूसरी शाम 4 बजे 12 बजे तक और तीसरी तैनाती रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था दी जाती हैं । ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ये सिपाही दे रहे हैं सेवा – गडेदीन यादव इंचार्ज प्रभारी, नरेश सिंह सिपाही, संजय यादव सिपाही, राजेंद्र यादव सिपाही के साथ अन्य स्टाप साथी गण उपस्थित थे ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश