ढोल नगाड़ों के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत

डिंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा में समर्पण माँ नर्मदा परिक्रमा धार्मिक पद यात्रा सोमवार को पूज्य स्वामी महाराज के सानिध्य में ग्राम बिछिया से आगे बढ़ते हुए ग्राम गपैया पहुंची। बताया गया कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा स्वामी महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए ग्राम घुघुवा पहुँची। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई, जहां भोजन एवं विश्राम के बाद यात्रा ग्राम गुतलवाह पहुची। बताया गया कि कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने ग्रामीणों के साथ यात्रा का स्वागत किया व चाय बिस्किट का स्वल्पाहार कराया। शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने बरगांव तक लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा स्वामी के साथ ही पैदल चलकर की। गुतलवाह से यात्रा आगे बढ़ते हुए शहपुरा निवास चौराहे पर पहुँची, जहाँ भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे। महिला पुरुष व बच्चे ढोल नगाड़ों के साथ पूज्य स्वामी महाराज व नर्मदा परिक्रमा वासियों का भव्य स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया। ततपश्चात यात्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के घर पहुँची। इस दौरान कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, यात्रा प्रभारी रविराज बिलैया, डिंडोरी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज टीकाम, जिला भाजपा महामंत्री अवधराज बिलैया, रोटरी क्लब के सदस्य मनोज मिश्रा, रामलाल रजक सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर स्वामी महाराज का स्वागत किया। ततपश्चात यात्रा शाम 5:30 बजे शाहपुरा से प्रस्थान होकर 7:00 बजे यात्रा ग्राम बरगांव पहुची, जहाँ सिलगी नदी किनारे ग्रामीणों द्वारा हार फूल से स्वागत किया गया। सिलगी नदी के पल से जनजाति कल्याण केंद्र विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेंडबाजो के साथ व कन्याओ द्वारा कलस रखकर स्वागत कर जनकल्याण केन्द्र बरगांव पहुँची,दौरान छोटे छोटे बच्चों ने बेंड की धुन से सभी परिक्रमा वाशियो को मंत्र-मुग्ध कर दिया। जनजातीय कल्याण केंद्र के द्वार पर विद्यालयीन बच्चों द्वारा माँ नर्मदा की मनमोहक झांकी बनाई गई, जहां स्वामी जी द्वारा झांकी में माँ नर्मदा के रूप में बिराजमान कन्या का पूजन किया गया। ततपश्चात यात्रा कल्याण केंद्र पहुँची, जहां परिक्रमा वासियों के भोजन, रात्री विश्राम सहित अन्य की व्यवस्था की गई है।