जिला अस्पताल डिंडोरी में हावी अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला अस्पताल में लम्बे समय से हावी अव्यवस्थाओं को लेकर बजरंग मंदिर समिति पुरानी डिंडोरी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल डिंडोरी में लम्बे समय से अव्यवस्था होने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों सहित उनके परिजनों कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। आरोप लगाया गया कि जिले में एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था चरमराई हुई है, सूचना के काफी देर बाद भी समय पर वाहन परिचायक मौके पर नहीं पहुंचते। ऐसा मालूम प्रतित होता है कि वाहन चालकों की संवेदनाएं खत्म होती जा रही है। मामले को लेकर बजरंग मंदिर समिति पुरानी डिंडोरी के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल की लापरवाही को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग मंदिर समिति के विस्तारक हरिहर पराशर, सदस्य शैलेश गौतम, राहुल पाराशर, लकी जोगी, शंकर बर्मन, जगन्नाथ पाराशर, खेम सिंह गौतम, नीलू गौतम, मनीष गौतम राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मामले को लेकर जिला कलेक्टर से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।