रेत उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त ट्रैक्टर चालक पुलिस के हत्थे चढ़ा: ट्रैक्टर मालिक फरार
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। खमरिया थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग बिना नम्बर का आईसर ट्रैक्टर ट्राली परियट के पास से अवैध रेत ले जा रहा है। सूचना पर दबिश दी गयी जहां आईसर टेक्टर आते दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पूछा तो चालक ने अपना नाम हनुमान ठाकुर खमरिया बताया ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछने पर रॉयल्टी नही होना बताया एवं ट्रैक्टर मालिक पप्पू यादव खमरिया के कहने पर ट्रेक्टर ट्राली सेे रेत ले जाना बताया। आरोपी ट्रेक्टर चालक से बिना नम्बर की ट्रैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये ट्रैक्टर चालक हनुमान ठाकुर एवं मालिक पप्पू यादव के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 414 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये ट्रैक्टर मालिक पप्पू यादव की तलाश की जा रही हैै।