नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। घमापुर थाना प्रभारी जीआर चंद्रवंशी से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंबा देवी मंदिर के पास नशीले इंजेक्शन बेचने के उद्देश्य से खड़ा है सूचना पर घमापुर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। जहा एक व्यक्ति सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी हाथ में लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर पास खड़ी काले रंग की बजाज डिस्कवर मोटर सायकल से भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम पता सुमित सोनकर बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक बोरी के अंदर 180 नग इंजेक्शन रखे मिला। उपरोक्त इंजेक्शन नशीले एवं प्रतिबंधित है। एवं बजाज मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20-एमपी 8496 जप्त करते हुये आरेापी सुमित सोनकर के विरूद्ध धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त इंजैक्शन कहॉ से प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।