खास खबरछतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भूलना मत… ये अपना गांव है… : गांव गढा की शांत फिजां में खलल बर्दाश्त नहीं।

जय जय श्री राम बनाम जय भीम जय भीम के नारों तक विरोध प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट कर संभाला।

छतरपुर ब्यूरो । बमीठा गढा गांव में 11फरवरी की रात्रि 12 बजे हुए घटनाक्रम ने अब नया मोड़ ले लिया है बागेश्वर धाम सिध्द पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी के छोटे के भाई शालिग्राम का विवाद राई बजाने को लेकर हो गया था मामला ठंडा हो गया था इसी बीच राजनीतिक षड्यंत्र के कारण वीडियो वायरल हुआ है घटना के वीडियो के आधार पर संबंधित थाने में मामला दर्ज होने के बाद से सामाजिक संगठनो ने अपनी अपनी रोटियां सेंकने का काम शुरू कर दिया है पिछले कुछ महीनों से पुलिस परेशान है जैसे ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को विरोध प्रदर्शन जानकारी गढ़ा मे होने की जानकारी लगी। और उन्होंने तुरंत रणनीति बनाई व राजनगर खजुराहो बमीठा थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर मोर्चा सँभाला।गढ़ा पहुँच कर एस डी ओपी के मार्गदर्शन में पैदल माच किया।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज काफी लोकप्रियता हैंजो तथाकथित लोगो को रास नहीं आ रहा है आज गढा गांव आये संगठनो ( भीम आर्मी व पिछड़ा वर्ग )के कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए तो महाराज जी ने समर्थकों ने जय जय श्री राम के नारे लगाये हैं लेकिन पुलिस सख्ती के साथ मोर्चा संभाले रही।इसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा सख़्त तेवर दिखाई दिए ।टीआई परशुराम डाबर ने कहा -कानून व्यवस्था से खिलवाड़ मंजूर नहीं है कानून अपना काम ईमानदारी से कर रही हैं अफवाहों से सावधान रहें।

कोई भी घटना होती है तो उस क्रिया की प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है..
किसी भी धर्म एवं संप्रदाय के किसी भी धार्मिक गुरु के बारे में किसी भी प्रकार की गलत बात कभी भी नहीं होना चाहिए,

बागेश्वर धाम गढा ’ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ मंजूर नहीं कानून अपना काम ईमानदारी से कर रहा है,

अफवाहों से सावधान हरकत करने वाले कानून की गिरफ्त में

ये ही कह रहे थे न दो-चार दिन पहले हम सब, फख्र कर रहे थे न अपने गांव पर। सब तरफ बागेश्वर धाम गढ़ा और गांव वासियो के ही तो चर्चे थे, है न। कि कितना अच्छा गांव सिध्द पीठ, कितने अच्छे लोग हैं। कितनी मिलनसारिता है, कितना अच्छा खान-पान है। कितना सुरक्षित है। देश -प्रदेश से आए लोगों के बीच बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ एक ब्रांड बन गया। पिछले हप्ते रमार्थ महायज्ञ 121 कन्या विवाह में देश-विदेश प्रदेश के संत महात्मा योगी वैरागी विधुर जन राजपीठ -व्यास पीठ व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्तमान मुख्यमंत्री एवम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री भूपेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि शामिल हुए भजन गायक सांसद मनोज तिवारी मथुरा विन्द्रावन के माँ सरस्वती के कृपा प्राप्त चित्र विचित्र पवन तिवारी प्रसिद्ध कवि 121 कन्याओं के विवाह ने तो स्वयं को अपने बागेश्वर से जोड़कर लाजवाब कर दिया।बागेश्वर धाम गढ़ा गांव के लोगो की तासीर हैं गलत का साथ नही देते है जो अच्छा होगा उसमे कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते है इससे पहले भी पूर्व की कार्यक्रम में सभी ने मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान करने में मदद की है बागेश्वर धाम गढा गांव के लोगो को रोजगार व महापुरुषों का आशीर्वाद मिला।

…और हम क्या कर रहे हैं?

अब हम बात उस वायरस वीडियो की है घटना 11फरवरी की रात्रि की है शादी हो गई व एक हप्ता बीत जाने के बाद अचानक ही वीडियो वायरल होना।फिर लड़की पक्ष के मातापिता भाई आदि ने टोर्च बताई थी इसके बाद पुनः पिस्टल सिगरेट का बयान आने के बाद थाना बमीठा मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बमीठा थाना प्रभारी कार्य कर रहे है इसके बाद से बाहरी लोगों की एंट्री होना मामले को जोर पकड़वाना और साथ में बागेश्वर धाम गढा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज से जोड़ना।उनको टारगेट करना क्या सही है हा या नही ….!गुरुदेव के द्वारा अपना वक्तब्य जारी करके स्पष्ट बोला गया है जो गलत करेगा व्व भरेगा पुलिस अपनी निष्पक्ष तरीके से कार्य कर रही हैं पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जाँच कर रही हैं गुरुदेव अपने लिये नही त्याग समर्पण कर रहे। बल्कि आपनो के लिए अपने गांव अपने बुन्देलखंड के लिए साथ ही हिंदुत्व के लिए व सनातन संस्कृति के लिए हैं वासुदेवाय कुटुंब की भावना के साथ अन्नपूर्णा रसोई हर भूखे प्यासे भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था।आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी कराना है।
क्या साजिश के तहत वीडियो फैलाने वाले ने खुद ही वह शब्द डाल कर, शादी समारोह में विवाद वाले इस पूरे प्रकरण की तरफ से ध्यान हटाकर, पूरे शहर और प्रदेश में धर्मिक उन्माद फैलाने के गलत मंसूबों के साथ यह कृत्य तो नहीं किया है.. ??में मानता हूँ शालिग्राम उनका छोटा भाई हैं उन्होंने गलत किया है उन पर बमीठा थाना प्रभारी ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जेल भेजने की कार्यवाही होगी कानून अपना काम कर रहा हैं इस घटना को बागेश्वर धाम से जोड़कर न देखे पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी के सेवा भाव है नर सेवा नारायण सेवा है पूरे गांव को अपना घर परिवार मानते है यहाँ तक सब ठीक है पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी के द्वारा ही आज पूरा गांव आर्थिक रूप से मजबूत हो गया।जो लोग दो वक्त की रोटी के लिए मजबूर थे। गढा गांव से दिल्ली जम्मू नोयडा मजदूरी की तलाश में 50 %लोग जाते थे और शोषण के शिकार होते थे ।आज बाला जी बागेश्वर महाराज के आशीर्वाद से सभी को यही रोजगार मिल गया।सब जय जयकार कर रहे है।जिस गांव के भाविष्यो की सुबह से ही हाथ बालू दारू जुआ खेलने से होती हैं ।अब वही भाविष्यो के हाथ में नारियल ,तिलक लगाने की सामग्री और जय सियाराम से हो रही हैं लेकिन कुछ लोगो को यह सब नही भा रहा है आज भी मजदूरी के लिए बाहर जाकर शोषण करवाना चाहते हो बेशक धाम का विरोध करे ।नही तो जिस व्यक्ति विशेष ने कृत किया है उसका विरोध करो ।इस देश मे बाबा भीमराँव अम्बेडकर का बनाया हुआ ।संबिधान हैं संविधान के अनुसार पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रहा है

अब बात केई जाए वीडियो में जिसे लेकर एकदम उद्वेलित हो गए?, देखने-समझने की कोशिश गांव तो समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या? वह तो अपनी रफ्तार से चल रहा था, पर आपके गुस्से की जद में तो सब थे, जिन्हें पता भी नहीं की माजरा क्या है? थानों के घेराव। उन्होंने विवाद किया वो तो गिनती के हैं। वे कानून की धाराओं में बांध दिए गए हैं, सलाखों के पीछे हैं। उसके बाद भी खम क्यों ठोंके जा रहे हैं? मुट्‌ठीभर लोगों की हरकत की हकीकत सबके सामने है। इसकी आड़ में इस गढा गांव की अमन-शांति से खेलने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। कानून अपना काम कर रहा है, जो कानून तोड़ेगा, उसे कड़े दंड के लिए तैयार रहना होगा।

इसलिए अपने गढ़ा गांव की आन, बान, शान को जियो। बहकावे में न आओ। स्वयं सच्चाई जानो। सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा मत करो। अपने गांव अपने परिवार और अपने जीवन का भविष्य आपके हाथ में है। इसे गलतफहमी में दांव पर न लगाएं। अब ये शहर दुनिया की नजर में है। यहां तरक्की आएगी, निवेश आएगा तो केवल एक वर्ग तक सिमटकर नहीं रह जाएगा, सबका विकास होगा।सबका कल्याण होगा।

नोट:-किसी को मेरे शब्द बुरे लगे तो क्षमा करना कोशिश की है गांव के अंदर चल रही बिखरता को लेकर आज लिखने का प्रयास किया है हर वर्ग के लोगो को रोजगार मिला है मेरे गांव में हर वर्ग विशेष के लोग समझदार हैं किसी के बहकावे में नही आते है हम सबके पूर्वजों के आशीर्वाद व बाला जी बागेश्वर धाम की कृपा सभी पर बरस रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88