अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में सम्मानित हुई गुरु – शिष्य की जोड़ी

जबलपुर दर्पण। आत्म निर्भर भारत विषय को लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सीएसएसआर नई दिल्ली, साउथ एशिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो के संयुक्त सहयोग से त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आज भव्य आयोजन हुआ। शोध एवं शिक्षण सेवा हेतु समर्पित गुरु-शिष्य की अनुपम जोड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई। शासकीय ओ.ऍफ़.के महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रीता भंडारी को शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की प्राणिशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रीती खरे को उत्कृष्ट शिक्षण पर आउटस्टैंडिंग फीमेल टीचर अवार्ड, शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणिशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रही श्रद्धा खापरे को सिलिअक बीमारी एवं लेपिडोप्तेरा पर किये गये शोध हेतु यंग साइंटिस्ट अवार्ड एवं 07 वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाकर, देश विदेश में अपने नाम का परचम लहराने वाले युवा शोधार्थी डॉ. अर्जुन शुक्ला को राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एपीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार आचार्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्, आयोजन सचिव प्रो. सुरेन्द्र सिंह, संयोजक डॉ. आर. राणा, ईएसडब्लू सोसाइटी के निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार दुबे, साउथ एशिया के निदेशक डॉ. अनिल मेहरा एवं एवं देश विदेश के अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।



