जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जनेकृविवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित अनुशंसा हुई लागू
जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृशि विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग स्थित सेमीनार हॉल में जनेकृविवि शिक्षण संचालानालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षण नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ.धीरेन्द्र खरे उद्बोधन में महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों में नये विषयों की संरचना और विद्यार्थियों हेतू इण्ड्रस्ट्रियल अटैचमेंट के विषय पर भी गहन चर्चा की। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. शरद तिवारी, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. दीप पहलवान, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. आर.के. नेमा, डॉ. एस.बी. नाहतकर, डॉ. ए. के. सरावगी, डॉ. आर.के. समैया सहित अन्य उपस्थित रहे।