अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सूचना के घंटे बाद भी नहीं पहुंचा वाहन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना डिंडोरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी बिछिया मैं कल शनिवार को लगभग 3:00 बजे अचानक हुई आगजनी की घटना से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। बताया गया कि आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की काफी कोशिशें भी की गई, लेकिन बेकाबू आग की लपटें और तेज होती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो देखते ही देखते आग की लपटें आसपास के एरिया तक जा फैली, जिससे आग और ज्यादा बेकाबू होता चला गया। गौरतलब है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे आगजनी की घटना और बड़ी होती चली गई। किसानों ने मदद के लिए डायल 100 वाहन को भी फोन लगाई गई, बावजूद पीड़ित किसानों को कहीं से भी तत्काल मदद नहीं मिल सकी। घटना में धान की रखी फसल सहित पैरा में आगजनी की घटना से किसान राधे सिंह ठाकुर, भगोले राम ठाकुर व किसान भैया राम ठाकुर को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की गई है।
धू-धू कर जलता रहा फसल, नहीं मिला किसानों को मदद :- जानकारी में बताया गया कि शनिवार को हुई आगजनी की घटना के बाद मदद के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कई दफा फोन लगाकर मदद मांगी गई, बावजूद काफी देर तक मौके मैं वाहन नहीं पहुंचा, जिससे किसानों की धान की फसल व पैरा जलती चली गई। गांव में हुई अचानक आगजनी की घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गई थे। बताया गया कि फसल जलकर राख होने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन बाद में आग को बुझाती नजर आई, फिलहाल आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जांच करा कर शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।