असुरक्षित लगे ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका

डिंंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय के समनापुर तिराहा के पास असुरक्षित लगे ट्रांसफार्मर में वर्षों बाद भी सुरक्षा घेरा नहीं लगाया गया, जबकि ट्रांसफार्मर से आए दिन चिंगारी निकलती है। बताया गया कि सड़क के पास ही असुरक्षित लगे ट्रांसफार्मर से राहगीरों को खतरे की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि सुरक्षा घेरा ना होने से खुला ट्रांसफॉर्म के आस-पास तक लोग अनजाने में पहुंच जाते हैं, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने विभागीय अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे आज भी खतरे को दावत देती ट्रांसफॉर्मर खुला पड़ा हुआ है। लोगों ने ट्रांसफार्मर में सुरक्षा घेरा लगाकर सुरक्षित करने की मांग की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके।