आचार संहिता प्रभावी होते ही जिले में राजनीतिक सुगबुगाहट 2

री,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज चुनाव की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, आचार संहिता 23 फरवरी 2022 तक जिले भर में लागू रहेगी। आचार संहिता के दौरान जिले भर में राजनीतिक सभाएं, रैली, जुलूस सहित अन्य आयोजनों के लिए अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर लंबे अरसे के बाद आखिरकार शनिवार देर शाम आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। बताया गया कि मतपत्रों के जरिए सरपंच व पंचों के चुनाव करवाए जाएंगे तथा जनपद व जिला पंचायत के ईवीएम मशीनों के जरिए चुनाव संपन्न करवाईं जाएगी। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश में कुल 23,835 ग्राम पंचायतें हैं, 904 जिला पंचायत सदस्य व 6035 जनपद सदस्य त्रि-स्तरीय पंचायतों में प्रतिनिधित्व करते हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष 52, जिला पंचायत उपाध्यक्ष 52, जनपद पंचायत अध्यक्ष 313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष 313, जिला पंचायत के सदस्य 904, जनपद पंचायत के 6,833 सदस्य, सरपंच 23,912, पंच 3,77,551 शामिल हैं। जानकारी अनुसार जिनके कार्यकाल वर्ष 2020 में ही पूरा हो चुकें है, लेकिन पिछले लगभग एक साल से पुराना कार्यकाल ही कोरोना काल होने की वजह से चल रहा था।