हर परिस्थिति में नीलेश अवस्थी का साथ निभाऊंगा : ठा.मनोहर सिंह

पाटन,जबलपुर दर्पण। पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी का हर परिस्थिति में साथ निभाऊंगा यह बात कटंगी क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान ठा. मनोहर सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस का विधायक बनते ही पाटन मझौली विधान क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जो वर्तमान विधायक अजय विश्नोई के संरक्षण में गांव गांव में हो रही हैं उसे तत्काल बंद कराना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। मेरे द्वारा विगत एक वर्ष से थाना प्रभारी पाटन, पुलिस एसडीओपी पाटन, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, पाटन एसडीएम, जिला कलेक्टर सहित माननीय न्यायालय को भी लिखित शिकायत दे चुका हूं उसके बाद भी आज तक अवैध शराब का कारोबार हमारे क्षेत्र से बंद नहीं हुआ बल्की दुगनी रफ्तार से निकाय क्षेत्र एवं पाटन ब्लाक के गांव गांव में फल फूल रहा है जिससे परिवार में कलह एवं ग्रामीण इलाकों में लड़ाई झगड़े की घटनाएं बढ़ी है। इसके अलावा सड़कों, बिल्डिंग निर्माण सहित नहरों में किए गए भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत कर रहा हूं यदि में गलत होता तो मेरे खिलाप अभी तक क्यों कोई कार्यवाही नहीं हुई इसका सीधा सा मतलब है कि आप गलत हो आपने हमारे क्षेत्र को दोनों हाथों से लूटा है। अबकी बार जनता ने अपना मन बना लिया है की क्षेत्रीय विधायक बनाना है और बाहरी को अपने क्षेत्र से खदेड़-कर भगाना है। कटंगी क्षेत्र में नीलेश अवस्थी का जगह जगह क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा पुष्पहार, तिलक वंदन से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नीलेश अवस्थी ने कहा कि हर परिस्थिति में देवतुल्य जनता का साथ निभाऊंगा। पाटन विधानसभा अपने नए भविष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं।
वही जिला पंचायत सदस्य ठा.मनोहर सिंह ने कहा कि वो पैसा लेकर आएंगे तुम नीलेश अवस्थी पर अड़े रहना, वो दारू लेकर तुम्हारे गांव आएंगे तुम नीलेश अवस्थी के साथ खड़े रहना।