मॉस्क न लगाने वाले ग्राहकों को सामग्री का विक्रय न करें दुकानदार: डॉ. जटिया

भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने दिए दुकानदारों को निर्देश
मण्डला।लॉकडाऊन में दी गई राहत के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मंडला, नैनपुर, बम्हनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने व्यापारियों को मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मंडला नगर के उदय चौक, तहसील चौराहा, चिलमन चौक, पड़ाव एवं महाराजपुर आदि क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान अनेक दुकान जाकर व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए मॉस्क लगायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। मॉस्क न लगाने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की सामग्री का विक्रय न करें। कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दुकानों में सेनिटाईजर रखा जाये तथा हाथ धोने के लिए साबुन तथा पानी की समुचित व्यवस्था रखी जाये। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने नगरीय क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।