बाहर से आने वाले होम क्वारेंटाईन का अनिवार्य रूप से करें पालन: कलेक्टर

मंडला कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जिलेवासियों से की अपील
मण्डला। कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने जिले में अन्य जिले या प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों एवं मजदूरों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद अपने घर में रहते हुए अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति जिले की सीमा में स्थित स्वास्थ्य चैकपोस्ट पर अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच कराने के पश्चात अपने घरों में होम क्वारेंटाईन रहें। उन्होंने कहा है कि मंडला जिला वर्तमान में ग्रीन जोन में है। जिलेवासियों के सहयोग से आने वाले दिनों में भी जिला ग्रीन जोन में बना रह सकता है। डॉ. जटिया ने होम क्वारेंटाईन रहने वाले व्यक्तियों, मजदूरों तथा श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि होम क्वारेंटाईन रहते हुए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल ग्राम स्तर पर गठित दल या नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें। बाहर से आने वाले व्यक्ति होम क्वारेंटाईन रहते हुए अपने घर के सदस्यों से भी आवश्यक दूरी एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।