अपराध दर्पणमध्य प्रदेशरीवा दर्पण
पुलिस अभिरक्षा से चोरी का आरोपी फरार
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
रीवा।फिल्मी अंदाज मे पुलिस लाकप मे घटित घटना रीवा जिले के नईगढ़ी थाना की है। जहां एक चोरी के आरोप में बंद आरोपी उस समय हाथ से हथकड़ी खिसका कर फरार हो गया जब पुलिस पहरा में लगे आरक्षक को नींद आ गई और आरोपी ने नीद सो रहे पहरेदार पुलिस आरक्षक के जेब से गेट की चाबी निकालकर ताला खोलकर बड़े आसानी से फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो जानकारी होते ही पूरा अमला कई स्थानों पर दबिश दिया लेकिन फरार हुए चोरी के आरोपी कि कहीं भी सुराग नहीं चली।
उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर पहरेदार आरक्षक के खिलाफ हो सकती है कार्यवाही।