लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का नही कर रहे हैं पालन
दमोह प्रशासन कर रहा अनदेखी
पटेरा। लॉक डाउन हुये लगभग 40 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं जिसको लेकर शासन प्रशासन से लेकर अन्य सभी सरकारी संस्थाओं द्वारा लॉक डाउन के दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन कर 1 मीटर की दूरी बनाने की तभी से हिदायत देकर सख्ती बरती जा रही थी, मगर अब ज्यों ज्यों लॉक डाउन का समय बीतता जा रहा है त्यों त्यों नियमों की धज्जियाँ उड़ाती हुई जनता सोसल डिस्टेंस का पालन नही कर रही है ऐसा ही कुछ आज पटेरा में सोमबार के दिन लगने वाले हाट बाजार में देखा गया जहाँ पर लोग सब्जी मार्किट में 1 मीटर तो छोड़ो 1 फुट की भी दूरी बनाने को तैयार नही दिखे वहीं जब पत्रकारों का कैमरा शासन एवम पुलिस प्रशासन ने चलते देखा तो दूरियाँ बनाने सहित दुकान बंद करने एवम अन्य कार्यवाही करते नजर आये।। वहीं पटेरा तहसीलदार श्री विकास अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 12 बजने के बाद 10-15 मिनट मानवता को देखते हुये दुकानदार को दुकान बंद करने का टाइम दे देते हैं।