लाल सिंह आर्य श्रीजी की महाआरती में शामिल

जबलपुर दर्पण । सनवैली के प्रथम अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंकज बंसल जी ने बताया कि आज सनवैली प्रांगण में गणपति बप्पा की महाआरती में परम आदरणीय लाल सिंह आर्य भा ज पा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ने महाआरती में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।आज के इस कार्यक्रम में राज चड्ढा गिरीश अग्रवाल पंकज बंसल जी डिम्पल चौहान संदीप सिंह भदौरिया पवन चौहान शैलेन्द्र चौहान के सी माखीजा अंजलि दुबे इंदिरा जयंत प्रवीण चरणलिया विनय आनंद श्याम सुंदर दुसेजा आदि ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाया। डिंपल चौहान पंकज बंसल ने श्रीफल देकर लाल सिंह का स्वागत किया राज चड्ढा गिरीश अग्रवाल ने शॉल पहनकर आपका स्वागत किया पवन चौहान शैलेन्द्र चौहान संदीप सिंह भदौरिया ने उत्तरीय(दुपट्टा) पहनाकर स्वागत किया। लाल सिंह आर्य ने सन वैली के निवासियों की सोसाइटी की व गणेश की प्रतिमा तथा साज सज्जा की भूरी भूरी प्रशंसा की, और कहा कि आगे भी आपके स्नेह निमंत्रण में हर समय उपलब्ध रहूंगा । राज चड्ढा ने आर्य जी का आभार प्रगट किया,गिरीश अग्रवाल ने आर्य जी के बारे में संक्षिप्त में शानदार परिचय दिया , डिम्पल जी ने लाल सिंह जी के सहज उपलब्ध होने पर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।



