वर्षा जल संरक्षण मे हर संभव प्रयास करेगे : विधायक इंदु तिवारी

जबलपुर दर्पण। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिवार्यता को लेकर पनागर विधानसभा विधायक इंदु तिवारी से उनके कार्यालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखजनों ने भेंट की। विधायक जी ने गैर राजनीतिक रूप से किए जा रहे इस कार्य की सराहना की तथा पनागर विधानसभा के अंतर्गत जो भी सामुदायिक केंद्र, अस्पताल, स्कूल-कालेज, मण्डी में विधायक निधि से जितने भी स्थान सम्भव हो सकेगे उसमे वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए निज सचिव अरुण सैनी को निर्देशित किया, साथ ही पौधारोपण के लिए भी आश्ववासन दिया। बैठक में मुख्यरूप से कैलाशचंद्र जैन, डॉ अवतार सिंह, यतीश अग्रवाल, करतार सिंह बठीजा, राम दुबे, श्यामबाबू मिश्रा, संजय यादव, दिलीप सिंह, विध्येश भापकर ,जमा खान, किशन मतानी अयोध्या तिवारी, डॉ संदीप नेमा, अखिलेश सिंघई, योगेंद्र दुबे, पवन तिवारी, संतोष तिवारी,राजेश मिश्रा,संजय यादव,राजकुमार मिश्रा,भोलेशंकर सोनी,विवेक साहू,भावेश पांडे,रमाकांत, मनीष विश्वकर्मा आदि उपस्थिति रहे।