ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक,बारिश के कारण नहीं हो पा रहा जनसंपर्क

जबलपुर दर्पण सिहोरा। मध्यप्रदेश सरकार ने त्रिय स्तरीय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है ।पर ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर जन सम्पर्क करना ग्राम पंचायतो में आड़े हाथ आया बारिश का पानी । देखा जाये तो एकसप्ताह बाद प्रथम चरण के जबलपुर जिले की ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बोट डाले जाने हैं । समय पर 15 जून से मौसम मैहर बार्न हो गया और रुक रूक हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में कही रोड नहीं ,कही बड़ेबड़े गढ़े होने के कारण पानी का भराव अधिक हो गया हैं । हालांकि अभी दो दिन पहले ही बारिश की शुरुआत हुई हैं ।जिससे गांवों में आने जाने वाले रास्ते में कीचड़ ,गन्दगी सहित पानी के कारण पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो को जन सम्पर्क करने में काफी समस्या जा रही हैं । जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही हैं वैसे ही प्रत्यासियो की धङकन बढ़ती जा रही हैं ।
इन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं ज्यादा समस्या – देखा जाये तो अधिकांश गांवो में नाली सड़क न होने के कारण बारिश का पानी गाँव के आने जाने वाले रास्ते में भर जाता हैं जिससे कि लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती हैं ।
गाँव की परेशानी ग्रामीणों क्षेत्रों के हदय नगर,देव नगर,तपा खुडावाल,चनोटा, सिलुआ,प्रताप पुर,के साथ साथ अन्य कई गांव हैं जो बारिश के समय लोगों को अधिक मात्रा में समस्याओ को उठाया पड़ता हैं।



