मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा जबलपुर में तलाश ए जौहर आज

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत “तलाश ए जौहर: व्याख्यान एवं कार्यशाला” का आयोजन 19, जून 2022, रविवार को सुबह 11 बजे श्री जानकी रमण महाविद्यालय, आग़ा चौक, रानीताल, जबलपुर में होगा।
डॉ नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को तलाश करने का महाअभियान “तलाशे जौहर”तात्कालिक लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान व कार्यशाला दिनांक 14/06/2022 से 24/07/2022 तक प्रदेश के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में सम्बंधित संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी ज़िलों के चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे। इस क्रम में पहला कार्यक्रम 14 जून को भोपाल में आयोजित हुआ था। अब 19 जून को जबलपुर में आयोजित है जिसमें जबलपुर संभाग के सभी एवं सागर संभाग के कुछ ज़िलों से चयनित रचनाकार भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा शायरों के मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ शायरों द्वारा संवाद भी होगा। यह कार्यक्रम डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य में होगा एवं जबलपुर के स्थानीय ज़िला समन्वयक राशिद राही सहयोग भी इसमें शामिल रहेगा।
डॉ नुसरत मेहदी ने जबलपुर के कला प्रेमियों और रसिक जनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।



