किराना दुकान में सामान खरीदने आये 15 वर्षीय लड़के को कार ने मारी टक्कर:सिहोरा पुलिस मामले को रफादफा करने की फिराक में

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जिले के सिहोरा नगर पालिका वार्ड क्र 8 ब्राह्मणपुरा निवासी रविन्द्र कुमार तिवारी के बेटे को कार चालक ने टक्कर मारते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया बच्चे के माता पिता ने सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सिहोरा थाना अंतर्गत साई मन्दिर के सामने रविवार की रात्रि 8:15 बजे झण्डा बाजार से आ रही कार ने जशवन्त कुमार तिवारी उम्र 15 वर्षीय बालक को क्र एमपी 20 सीबी 9111 के चालक ने लापरवाही वाहन चलाते हुए बालक को टक्कर मार दी टक्कर लगने से बालक की पेंट गाड़ी में फस गई जिसके कारण बालक 100 मीटर दूर तक कार में घसीटते हुए चला गया। जिससे कि बालक के सिर,हाथ पैर सहित अन्य जगहों पर गम्भीर चोटें आई हुई हैं। घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने थाना सिहोरा में शिकायत दर्ज कराई।जहाँ पुलिस ने पीड़िता का मुलायजा कराकर घटित हुई घटना को जाँच पड़ताल में लेकर कार चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस घटना को 5 दिन होने को हैं लेकिन पुलिस की धीमी कार्यवाही से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई और उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द कार चालक को ढूंढ कर कार्यवाही करने की मांग की है।