धूप हो या बारिश,दिन हो या रात निरंतर चलता रहूंगा,जब तक अपने परिवार के सदस्यों से न मिल लू:ठा मनोहर सिंह
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। चुनावी रण में जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 का शंखनाद प्रबल करने ठा मनोहर सिंह के द्वारा क्षेत्र का निरंतर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। वार्ड नं 10 के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के विकास के लिए छाता निशान पर अपना बहुमूल्य मत दान-कर विकास की निर्मल-अविरल गंगा प्रवाहित करें। वार्ड न 10 में आपको कैसा जिला सदस्य चाहिए ये आपको तय करना है – यदि हम पिछले पंद्रह वर्षों की बात करें तो क्या वार्ड न 10 के अंतर्गत आने वाले गावों का विकास हुआ है या फिर खुद का या चमचों का विकास हुआ है इन पंद्रह वर्षों में शिक्षा,रोजगार,सड़कें या फिर गरीबों को पानी,राशन,या फिर आवास योजना हो,जो अपने चहेतों को रेवड़ी की तरह बाटी है। वार्ड न 10 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जाकर देखो तो – लोगों के पास पक्के मकान नहीं, पानी की व्यवस्था नहीं, राशन में तो भारी भ्रष्टाचार है। इन मौका-परस्त लोगों को अपने विकास की चिंता है। इनके लिए पैसा ही सब कुछ है इनको ना तो गरीबों के आंसू दिखाई दिए न ही उनका दर्द। क्षेत्र की जनता समझदार है लेकिन सत्ता के कारण इनका कोई विरोध नहीं करता आप सभी मेरा परिवार हो, मेरा सभी युवाओं से माताओं बहनों बड़े बुजुर्गो से निवेदन है कि आप आगे आए और एक अच्छा जिला पंचायत सदस्य चुने ताकि आपके क्षेत्र आपके गांव का विकास हो सके। और जो आपके सुख दुख में साथ निभाए। आज जनसंपर्क के दौरान खिरिया (रोसरा) मुड़िया,खमोद,हडाबड़ौदा,हिनौता,बीजा,मुसवा,बेलखेड़ी,चपोत,तिलगवा ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान मिले अपार प्रेम स्नेह के लिए आप सभी ग्रामवासियों का आभारी हू। आप सभी मतदान अवश्य करें एव वार्ड न 10 के संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ठाकुर मनोहर सिंह के चुनाव चिन्ह छाता पर मोहर लगाकर अपना आशीर्वाद प्रदान करे। आपको नेता नही बेटा चुनना है।




