त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के प्रथम चरण में:14 थाना क्षेत्र के संवेदनशील ग्रामों में वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का फ्लैग मार्च

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के प्रथम चरण में दिनांक 25 जून 2022 को होने वाले मतदान एवं मतगणना को देखते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला,एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एस.डी.ओ.पी.पाटन सुश्री सारिका पाण्डे,उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार,नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम,नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी.प्रजापति,नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह तथा थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे,थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा,थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा,थाना प्रभारी पनागर आर.के.सोनी,थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे,थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जगोतिन मसराम,थाना प्रभारी गोसलपुर परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री शशांक,थाना प्रभारी मझगवॉ अन्नी लाल सरयाम,थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम, थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव,थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह,थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान,थाना प्रभारी तिलवारा लक्ष्मण सिंह झारिया द्वारा हमराह स्टाफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया गया तथा पी.ए. सिस्टम के माध्यम से अलाउंसमेंट करते हुये मतदान केन्द्र के आसपास निवास करने वाले मतदाताओं से बिना किसी डर/भय/परेशानी के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने की अपील की गयी।

