मेरा कर्तव्य है कि मैं आप लोगों की सेवा करूँ ः सांसद

धनोज कुनबी समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में की 10 लाख की घोषणा
सांसद बंटी विवेक साहू ने धनोज कुनबी समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार समारोह में भाग लेते हुए समाज के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार यहां का बेटा संसद तक पहुँचा है, यह आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद का ही परिणाम है। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं पूरी निष्ठा से आपकी सेवा करूँ।”समाज को संबोधित करते हुए सांसद साहू ने कहा कि पहले सांसद से मिलने के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब वह 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने समाज को संगठित रहने की अपील की और इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया, जिससे सामाजिक एकता और अखंडता को बल मिलेगा।धनोज कुनबी समाज के प्रमुखों ने सांसद से समाज भवन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए सहयोग की मांग रखी। इस पर सांसद साहू ने मंच से ही 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। यह सुनते ही उपस्थित समाज बंधुओं ने तालियों और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने समाज द्वारा प्रकाशित समाज दर्शन पत्रिका का विमोचन भी किया। इस पत्रिका में समाज की उपलब्धियों के साथ-साथ युवक-युवतियों के परिचय दिए गए हैं, जिससे विवाह योग्य युवाओं को सही जीवनसाथी चुनने में सहायता मिलेगी। साथ ही इसमें समाज के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी भी संकलित की गई है।सांसद बंटी विवेक साहू ने दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी, और उन्होंने इस सम्मान को अपने भविष्य के लिए प्रेरणा बताया।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राहुल मोहोड़, लक्ष्मण घोरमारे, मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, आदि।
सभापति जगेंद्र अल्डक, मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, विश्वेन्द्र बैस, सौंसर नगर मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े, संजय भाऊ देरकर, देवराव भोंगाड़े, सुधाकर अडवाले, डॉ. अशोकराव ज्यूतोड़े, विलास जोगी, रामराव मोहाड़े, पांडुरंग टोंगे, पुरुषोत्तम सातपुते, मधुकर ढोके, युवराज वसाड़े सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और मातृशक्ति उपस्थित रहे।सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति से समाज के लोगों में उत्साह और आभार का माहौल देखने को मिला। लोगों ने इसे समाज के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और सांसद साहू का धन्यवाद किया।