1300 kg महुआ लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया

छिंदवाड़ा जबलपुर दर्पण । कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी. आर. वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त चाँदामेटा प्रभारी अधिकारी द्वारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाजनडोह एवं पथरिया के अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों में सघन दबिश कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में में सर्वप्रथम ग्राम पथरिया में नाला के किनारे 12 प्लास्टिक की पन्नी रखे लगभग 600 किलो महुआ लहान बरामद किया ,वही ग्राम गाजनडोह अंतर्गत नाला के किनारे झुरमुट में 14 प्लास्टिक की बोरी में रखा लगभग 700 किलो महुआ लहान एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा अलग अलग स्थानों पर छुपाकर रखा था। इस दबीस कार्यवाही मे कुल 1300 kg महुआ लाहन एवं 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 131500 आकी गई हैँ। इस तलाशी एवं दबिश कार्यवाही मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, च अंतर्गत कुल 03 प्रकरण कायम किया गया। इस दबिश कार्रवाई में वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक जीत सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक ओम नारायण बाम्हने ,दीपाली झारिया एवं रविशंकर कंगाली का योगदान रहा।



