मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उपचार, विकलांगों को कृत्रिम अंग और बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रांरभ हुए सेवा ही संकल्प अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती 25 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा। 25 दिसंबर को बटकाखापा में मेगा स्वास्थ्य शिविर के साथ 100 दिवसीय शिविरों का समापन होगा। इस दौरान अन्य मरीजों के साथ ही सिकल सेल मरीजों को विशेष रूप से उपचार लाभ दिया जा रहा हैं। मेगा स्वास्थ्य शिविर में जहां विकलांगों को कृत्रिम अंगों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा वहीं वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी द्वारा आयोजित निःशुल्क रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बटकाखापा में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत क्षेत्र के भाजपा मंडलों में निरंतर बैठकें ली जाकर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों को उक्त शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने की अपील भी की जा रही है। विदित हो कि पिछले वर्ष आयोजित हुए 100 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में किया गया था। सांसद बंटी विवेक साहू की मंशा है कि इस बार मेगा स्वास्थ्य शिविर का लाभ अंतिम छोर में बसे ग्रामीणों को भी मिलना चाहिए। इसी को लेकर दूरस्थ ग्राम बटकाखापा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें छिन्दवाड़ा सहित नागपुर और अन्य महानगरों के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे। होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ.सपना साहू ने बताया कि 25 दिसम्बर को मेगा स्वास्थ्य शिविर में होम्योपेथिक चिकित्सक की पूरी टीम शिविर में मौजूद रहेगी,शिविर में पहुचने वाले मरीजों को निःशुल्क ईलाज के साथ ही दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
आशा,उषा और नर्सिग स्टाफ से सहयोग की अपील-सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में 25 दिसंबर को बटकाखापा में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर मे आयोजन समिति ने जिले की आशा,उषा और नर्सिग स्टाफ से सहयोग की अपील की है। समिति नें सभी से अपील की है कि वे अपने – अपने क्षेत्रों के मरीजों को उक्त शिविर की जानकारी देते हुए उन्हें शिविर में भेजने की व्यवस्था करे।
सिकल सेल मरीजों को मिलेगा लाभ-सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि देश को सिकल सेल मुक्त करना है। जिसे लेकर जिले, प्रदेश और देश में अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में लगने वाले 100 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के दौरान आने वाले सिकल सेल मरीजों को विशेष रूप से उपचार लाभ दिया जा रहा हैं। बटकाखापा में लगने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान सिकलसेल मरीजों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिन मरीलों के यू.आई.डी. कार्ड नहीं बने है वे भी बनाए जाएंगे। साथ ही जिन सिकलसेल मरीजों की पेंशन शुरू नहीं हुई है उसकी भी कार्यवाही की जाएगी।
विकलांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग-बटकाखापा में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान विकलांगों के लिए अलग से कैंप भी लगाया जाएगा। जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से शिविर में आने वाले विकलांगों को पर ही कृत्रिम अंगों का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही विकलांगों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए शासकीय कार्यवाही भी पूर्ण की जाएगी।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार-मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगने वाले रोजगार मेंले में वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी द्वारा बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी के अधिकारीयों ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में बटकाखापा में 25 दिसम्बर को लगने वाले रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोजगार से अत्मनिर्भरता की ओर अभियान के तहत क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके तहत न्यूमतम 5वी पास से लेकर स्नातक तक के 18 से 28 वर्ष तक के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वर्धमान फेब्रिक्स बुधनी में रोजगार के दौरान प्रशिक्षण भत्ते के रूप में 12,125 रूपये प्रतिमाह 3माह तक दिये जाएगें। इसके बाद योग्यता के आधार पर नियमित तौर पर प्रतिमाह 17,000 तक का वेतन दिया जाएगा। कम्पनी की ओर से महिलाआें एवं पुरूषों के लिए अलग -अलग होस्टल सहित अन्य व्यवस्था दी जायगी। बेरोजगारों को और अधिक जानकारी 25 दिसम्बर को रोजगार मेले के दौरान दी जायेगी। रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार युवक – युवती अपने साथ अपने समस्त दस्तावेज लेकर पहुंचे।



