इंद्रा नगर के पास प्रेम शंकर राय ने लगायें बाउंड्री तोड़ने का आरोप

कटनी जबलपुर दर्पण । कटनी जिले के इंद्र नगर के पास एक वेआर हॉउस समीप बाउंड्री वाल तोड़ने का मामला समाने आया है जिसमे प्रेम शंकर् राय के द्वारा बताया गया की उनके स्टॉफ ने जानकारी दी है द्व की के ही उनकी बाउंड्री वाल तोड़ दी गईं है जबकि तोड़ने वाले ने बोल कर तोड़ा की वह उनकी जमीन है इस पुरे मामले की शिकायत प्राथी के द्वारा जिला कलेक्टर, जिला एस पी, मुख्यमंत्री व कमीनर के यहां की है पुरे मामले मे न्याय के लिए गुहार लगाई है साथ ही उनके द्वारा आरोप लगाते हुए यह भी बताया गया की उन्हें बाउंडी तोड़ने के पूर्व कोई नोटिस व सूचना नही दी गई थी प्राथी ने अपने शिकायत पत्र मे बताया की निवेदन है मै आवेदक प्रेम शंकर राय पिता धनी राम राय निवासी जय प्रकाश वार्ड कटनी का सह खाते दार मालिक स्वामी हूँ. औऱ राजस्व अभिलेख मे नाम दर्ज है जिसके कारण मे खसरा वर्ष 2025/2026 की की प्रति सलंग्न कर प्रस्तुत है शिकायत पत्र मे उल्लेख है अनावेदक के द्वारा ग्राम मझगवा की भूमि खसरा नंबर 467,470पर बनी बाउंड्री वाल पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री तोड़कर अवैध कब्जा किया गया है जो पूरी तरह से अवैधानिक एवं गैर कानूनी कार्य किया गया है प्राथी के आवेदन पत्र बताया की अनावेदक के द्वारा आवेदक की भूमि पर बने मजदूर क्वार्टर के पास से बाईपास आने जाने का रास्ता रहा है जिस पर अवैध रूप से तार बड़ी लगाकर आम रास्ता को बंद कर दिया गया है
आवेदक ने प्रार्थना की है की ग्राम मझगवा खसरा न 467,470 पर अवैध कब्जा को हटाए जाने की कृपा करे



