कनिष्ठ अभियंता ने की बड़ी कार्यवाही

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चंदेरा के कार्यालय प्रभारी कनिष्ठ अभियंता प्रवम समेले ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 से अधिक अवैध रूप से संचालित कृषि पंपों को जब्त कर लिया। यह पंप बिना अस्थायी बिजली कनेक्शन लिए चलाए जा रहे थे। विदित हो कि हर वर्ष किसानों के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने की निर्धारित अवधि होती है। इसके बावजूद कई किसान बिना अनुमति के सीधे लाइन से मोटर चलाते हुए पाए गए। इस पर कनिष्ठ अभियंता समेले ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पंप जब्ती की प्रक्रिया पूरी की।
कनिष्ठ अभियंता श्री समेले ने बताया कि— “क्षेत्र में जिन किसानों को अस्थायी कनेक्शन की आवश्यकता है, वे शीघ्र कार्यालय पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करें। आगे यदि कोई भी किसान अवैध रूप से मोटर पंप चलाते हुए मिला तो विद्युत विभाग के नियमों के अनुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बाधा भी उत्पन्न करता है। विभाग की टीम द्वारा अन्य स्थानों पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।



