नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को किया गया रवाना

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार आम-जन में करने हेतु आज प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास द्वारा प्रचार वाहन एवं नगर पालिका की कचरा संग्रहण करने वाली गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान श्रीमती प्रवीणा व्यास, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर, लोक अदालत का सफल बनाये। लोक अदालत में राजीनामा करने से ना किसी की हार होती है ना ही किसी की जीत होती है, बल्कि आपसी वैमनस्यता खत्म होकर भाईचारा बना रहता है। प्रचार वाहनों के द्वारा ऑडियो क्लिप एवं पम्प्लेट के माध्यम से शहर के कोने-कोने में जाकर लोक अदालत से होने वाले लाभों को बताकर आम-जन को अपने-अपने प्रकरण आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकृत कराये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शमरोज खान, विशेष न्यायाधीश अशरफ अली, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एन. के. गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,प्रणयदीप ठाकुर, वरूण पुनासे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंक दुवे सहित अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज कुमार चंसौरिया, एल.ए.डी.सी.एस. के अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



