अवैध शराब के विरूद्ध चौकी सासन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण। मनीष खत्री (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, सर्वप्रीय सिन्हा (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पी. एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बैंढ़न के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कामयाबी मिली है।
जप्त माल का विवरण-09 पेटी अंग्रेजी शराब, जिसमें 08 पेटी गोवा कम्पनी की व्हिस्की, 01 पेटी बियर पावर 1000 टिन, कुल 82.74 लीटर शराब कीमती 53,184 रुपये एवं डस्टर कार क्र. UP16BC3058 कीमती 10,00,000 रुपये।
घटना विवरण-पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 08.12.2025 की रात्रि 23:30 बजे चौकी सासन पुलिस ने डस्टर कार क्र. UP16BC3058 को ग्राम सासन रेण नदी पुलिया के पास अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। मौके पर की गई कार्रवाई में कुल 09 पेटी अंग्रेजी शराब तथा उक्त कार जप्त की गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
सराहनीय भूमिका-संदीप नामदेव चौकी प्रभारी, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, लेखचन्द्र दोहर, प्रआर अनिल नवौत, मो. कौसर, हेमराज पटेल, सुमत कोल, बलराज सिंह, संतोष साकेत, आर. फतेबहादुर सिंह, प्रवीण तिवारी, विकास तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।



