अपना सिंगरौली हमारा गर्व अभियान के तहत परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6.92 लाख रुपये का राजस्व वसूला

सिंगरौली जबलपुर दर्पण । जिले को दुर्घटना मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन अपना सिंगरौली हमारा गर्व के तहत परिवहन विभाग द्वारा सख्त और प्रभावी कार्रवाई की गई। परिवहन चेक पॉइंट सिंगरौली की टीम ने अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए एक मालवाहक वाहन को जब्त किया, जबकि अन्य वाहनों से लाखों रुपये का राजस्व वसूला गया।
परिवहन विभाग की इस विशेष मुहिम में आज लगभग 1.82 लाख रुपये का चालान काटा गया, वहीं कुल मिलाकर कार्रवाई के माध्यम से करीब 6.92 लाख रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। यह अभियान जिला कलेक्टर गौरव बैनल के आदेश एवं जिला परिवहन अधिकारी के निर्देश पर चेक पॉइंट प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा चलाया गया।
अभियान के दौरान बंधा, कन्वेयर बेल्ट और बारीगंवा क्षेत्र में विशेष रूप से बिना परमिट, बिना टैक्स, बिना बीमा, बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र और बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र के चल रहे वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती गई। इसके साथ ही ओवरलोड एवं बिना तिरपाल ढंके रेत, गिट्टी, कोयला और राखड़ का परिवहन कर रहे वाहनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालानी एवं ज़ब्ती कार्रवाई की गई।
स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के आधार पर सड़क पर सामग्री गिराकर धूल-प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई, जिससे आमजन को राहत मिली। परिवहन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि सुरक्षित, अनुशासित और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देना है।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में निगरानी और प्रवर्तन को और अधिक सख्त किया जाएगा, ताकि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके और सिंगरौली को वास्तव में दुर्घटना मुक्त एवं स्वच्छ जिला बनाया जा सके।



